रायगढ़। RAIGARH NEWS : जिले में ग्रैंड न्यूज़ के रिपोर्टर सत्यजीत घोष पर हुए कातिलाना हमले के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर जख्मी सत्यजीत घोष का कुशलक्षेम जाना और घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष जनकज की मांग की है, वहीं इस घटना में पुलिस पर मुख्य आरोपियों को बचाने का आरोप घायल पत्रकार ने लगाया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : दीपक बैज ने की ग्रैंड न्यूज़ के पत्रकार घोष पर जानलेवा हमले की निंदा, कहा- भाजपा राज में अपराधी, गुंडे तत्व बेलगाम हो चुकें है
उन्होंने बताया कि मै पत्रकार सत्यजीत घोष रायगढ़ प्रेस क्लब का सदस्य हूं। मुझपर 10 जून 2024 की रात लगभग 10:30 बजे 2 अज्ञात युवकों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया। सर पर लगी गंभीर चोट की वजह से वर्तमान में मै जिला चिकित्सालय रायगढ़ में इलाजरत हूं। पुलिस ने आज 12 जून 2024 को दोनों आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी raigarh police & press ग्रुप में पोस्ट की हैं जिसमे रायगढ़ पुलिस विभाग के द्वारा मेरे ऊपर हुए हमले से संबंधित सभी तथ्यों को गलत तरिके से प्रसारित किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम घटना की जानकारी मेरे पत्रकार साथी द्वारा टीआई कोतवाली को मोबाइल पर देते हुए यह बताया गया था कि एसपी बंगले के पीछे मुझपर हमला हुआ हैं परन्तु पुलिस ने अचानक किए गए हमले को लड़ाई झगड़ा होना बताया हैं। पुलिस द्वारा पत्रकारों को घटना के संबंध में दी गई जानकारी में मेरे बयान को भी पूरी तरह से बदला गया हैं। मेरे ऊपर अचानक किसी भारी वस्तु से जानलेवा हमला हुआ हैं परन्तु पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी में लड़ाई झगड़ा होना लिखा गया हैं।
पत्रकार सत्यजीत घोष ने आगे कहा कि मै पुलिस विभाग रायगढ़ द्वारा जारी सूचना का पूरी तरह से खंडन करता हूँ। पुलिस को दिए गए बयान में मैंने बताया हैं कि मेरे ऊपर हमला हर्ष न्यूज के डायरेक्टर व मॉल संचालक सुशील मित्तल के इशारे पर हुआ हैं। पुलिस ने मेरे बयान के आधार पर जाँच नहीं की हैं इसलिए मुझपर हमला कराने वाले के हौसले बुलंद हैं। यदि मुझपर दुबारा हमला होता हैं तो इसकी पूरी जवाबदारी मॉल संचालक सुशील मित्तल व रायगढ़ पुलिस विभाग की होंगी।