भिंड। Bhind Accident : मुरैना स्टेट हाइवे पर मेहगांव थाना अंतर्गत सोनी रेलवे स्टेशन से पहले मेहगांव से पोरसा जा रही कार बेकाबू हो गई। कार ने सड़क किनारे खड़े आठ बच्चों सहित युवकों को टक्कर दी। अक्रोशित लोगों ने कार चालक की जमकर मारपीट कर दी। सूचना पर मेहगांव थाने की डायल 100 और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर कार चालक और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इसी दौरान लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ झूमाझटकी कर दी। पुलिस ने भीड़ पर लाठी भी चलाई है। मेहगांव टीआइ और गोरमी टीआइ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान अाक्रोशित महिलाएं लाठी लेकर आ गईं। मेहगांव टीआइ की समझाइश के बाद लोग शांत हो गईं। बताया जाता है, कि इस दौरान अाक्रोशित लोगाें ने पथराव भी किया। घटना बुधवार शाम साढ़े सात बजे की है।
जानकारी के अनुसार, सोनी गांव के श्यामसिंह का पुरा के पास बुधवार को निमंत्रण था। पुरा के बच्चे एकत्रित होकर निमंत्रण खाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मेहगांव की तरफ से पोरसा रही कार क्रमांक एमपी 07 सीजे 8063 बेकाबू हो गई और सड़क किनारे जा रहे लोगों में टक्कर मार दी। जिससे आठ लोग घायल हाे गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को नीचे उतारकर मारपीट करने लगे। हादसे की सूचना मिलते ही मेहगांव थाने की डायल 100 से कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो लोग चालक को साथ नहीं ले जाने पर अड़ गए और पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी कर दी।
विवाद बढ़ता देख पुलिसकर्मी ने थाने पर सूचना दी। टीआई मेहगांव आशुतोष शर्मा और गोरमी टीआइ नरेंद्र स्वर्णकार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। टीआइ ने कार चालक और घायलों को इलाज के लिए डायल 100 से अस्पताल भेजने लगे, तभी लोग फिर आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया।
इस घटना में कार की टक्कर से 30 वर्षीय संजय जाटव, 24 वर्षीय मोनू जाटव, पांच वर्षीय अजय जाटव, सात वर्षीय अभय जाटव, पांच वर्षीय नंदनी जाटव, 22 वर्षीय गौरव जाटव, 24 वर्षीय आकाश जाटव और चार वर्षीय पृथ्वी जाटव घायल हो गए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।