रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल के 6 महीने पूरे हो गए है, सीएम साय ने 6 महीनों में ही छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, माओवादी समस्या का निदान और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. सोशल मीडिया पर जनता के सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से यह स्पष्ट है कि श्री साय के त्वरित निर्णय-सख्त प्रशासन को सराहा जा रहा है और संवरते छत्तीसगढ़ के प्रति लोग आश्वस्त हैं।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : आज विष्णु देव साय सरकार के 6 महीने पूरे, देशभर में ट्रेंड कर रहा ‘संवर_रहा_छत्तीसगढ़’
वही पूर्व सीएम और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह (Dr Raman Singh) ने साय सरकार के अब तक के कार्यकाल को अभूतपूर्व बताया. उन्होंने सरकार के 6 महीने के कामकाज पर कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारों और देश की सरकारों से तुलना करे तो इस सरकार ने बीते 6 महीनों में कई बड़े निर्णय लिए गए है. प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और हमारे घोषणा पत्र के वादों का क्रियान्वन हुआ है. 6 महीने में सरकार ने काफी बेहतर काम किया है.
डॉ रमन सिंह ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि-
छत्तीसगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी के कार्यकाल के 6 माह अभूतपूर्व रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी के कार्यकाल के 6 माह अभूतपूर्व रहे हैं।
"मोदी की गारंटी" संकल्प पत्र के अनुरूप कार्य करते हुए श्री साय जी की सरकार ने 6 महीने में ही ₹3100 में धान खरीदी की, 2 साल का बकाया बोनस ₹3700 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचा, महतारी… pic.twitter.com/Apcj947dY9
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 13, 2024