भोपाल। MP NEWS : पूरे देश में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. देशभर में गर्मी कहर बरपा रही है. कई जगह तो लोग लू के थपेड़ों से बेहाल हैं. अगर बात करें मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की करें तो यहां गर्मी के मौसम में अक्सर पानी की समस्या से लोगों की हालत खराब हो जाती है. मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड का इलाका गर्मी और पानी की कमी की मार झेल रहा है. हालांकि, पानी की समस्या को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश को उत्तर प्रदेश से मदद मिली है. पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश ने बुंदेलखंड के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
दरअसल, टीकमगढ़ शहर में पेयजल संकट को दूर करने के लिए एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. जिसके जवाब में योगी आदित्यनाथ ने ललितपुर जिले के जमरार बांध से 0.72 एमसीएम पानी टीकमगढ़ शहर को देने की सहमति जताई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की इस पहल से टीकमगढ़वासियों को जल्द ही पानी की समस्या से निजात मिलेगी.