आज सुबह मार्केट खुलते ही शेयर बाजार में शानदार तेजी आई। सुबह के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था।सेंसेक्स 379.66 अंक की तेजी के साथ 76,986.23 अंक पर और निफ्टी 118.00 अंक चढ़कर 23,441.00 अंक पर कारोबार कर रहा था।
read more: SHARE MARKET :एग्जिट पोल का असर: भारतीय शेयर बाजार में धुआंधार तेजी,Sensex में 2000 अंकों की उछाल, Nifty 600 अंक चढ़ा
आज किस शेयर में आई तेजी
निफ्टी पर नेस्ले, डिविस लैब्स, एचडीएफसी लाइफ, श्रीराम फाइनेंस और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि एचयूएल, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में गिरावट देखने को मिली है।
आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, रियल्टी, मेटल और इन्फ्रा इंडेक्स में तेजी
सेक्टोरल आधार पर देखें तो आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, रियल्टी, मेटल और इन्फ्रा इंडेक्स में तेजी है. वहीं, एफएमसीजी और मीडिया इंडेक्स लाल निशान में नजर आए. इसके साथ ही निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी आई है.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 387 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 54,612 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 86 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 17,879 अंक पर कारोबार कर रहे हैं.
इन वजहों से शेयर बाजार में आई तेजी
बता दें कि पिछले तीन सत्रों में दो बार, Nifty 50 ऑल टाइम हाई बना चुका है. वहीं, अमेरिका में महंगाई की रिपोर्ट अच्छी आई है और यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में लगातार सातवीं बार कोई कटौती नहीं किया है.इसीलिए, आज शेयर बाजार ऊपर चढ़ रहा है और Nifty 50 आज फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है.