VIDEO : भोपाल के शिवाजी नगर स्थित हरे भरे पेड़ों को बचाने के लिए कांग्रेस ने चिपको आंदोलन शुरू किया है , जिसके चलते महिलाएं पेड़ों से चिपक कर उन्हें ना काटने की मांग कर रही है। यहां के स्थानीय परिषद योगेंद्र सिंह चौहान गुड्डू का कहना है कि सरकार यहां पर हरे भरे पेड़ काटकर विधायक और मंत्रियों के बंगले बनाना चाहती है। पार्षद का कहना है शिवाजी नगर में सालों से लगे पेड़ ऑक्सीजन देते हैं ठंडी हवाएं देते हैं स्मार्ट सिटी के नाम पर सरकार पहले ही कई पेड़ों को नुकसान पहुंचा चुकी है , उस स्थान पर मंत्री और विधायकों के बंगले बनाए लेकिन शिवाजी नगर के हर बड़े पेड़ों को ना काटा जाए। यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा जब तक सरकार इसपर अपना रुखा साफ़ नहीं करती है।