तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण का वीडियो सामने आया है। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा नितिन गडकरी को कुछ खिलाते हुए दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के नड्डा ने नितिन गडकरी को क्या खिलाया इसको लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कुछ पोस्ट में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को ट्रोल भी किया जा रहा है।
वायरल क्लिप में जेपी नड्डा एक छोटे से डिब्बे जैसे पैकेट से कुछ खाते हुए और फिर उसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि नेटिज़न्स ने दावा किया कि स्वास्थ्य मंत्री गुटखा खा रहे थे, लेकिन यह खबर फर्जी है।एक तस्वीर शेयर करते हुए, एक एक्स यूज़र ने कहा कि नड्डा और गडकरी योगी कांथिका खा रहे थे, जो गले में खराश के लिए आयुर्वेदक गोलियां हैं।
https://x.com/MrSinha_/status/1800824966172266958
https://x.com/Azycontroll_/status/1800804672288211112