जगदलपुर। CG CRIME : कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम इरिकपाल में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस हत्या में आरोपियों ने दो भाइयों को टंगिया, फरसा, तीर-धनुष व डंडा से वारकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस की अलग- अलग टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : जमीन को लेकर उपजे विवाद में दो भाइयों की हत्या, 13 से 14 लोगों ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, गांव में फैली सनसनी
मिली जानकारी के अनुसार, 11 जून को ग्राम इरिकपाल में जमीन विवाद व आपसी रंजिश के चलते गांव के ही 12 लोगों ने आपस में मिलकर योजनावश योगेश कश्यप और चंद्रशेखर कश्यप की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी थी। इस मामले के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुछताछ में आरोपियो ने बताया कि 11 जून 2024 को चैनसिंह गागड़े, जितेन्द्र उर्फ तुलसीराम नाग, मनीराम नाग, विष्णु गागड़ा, वासुदेव गागड़ा, मानसिंग गागडे, मोतीलाल गागड़े, पंकज गागड़े, धरमसिंग गागड़े, विरेन्द्र गागड़े, किशन कुमार नाग, रतन गागड़े आपस में मिलकर प्लान बनाये और टंगिया, फरसा, तीर-धनुष व डंडा लेकर सभी खेत गए।
वहां पर योगेश और चंद्रशेखर दोनो भागने का प्रयास कर रहे थे, तब योगेश को तीर मारकर पकड़ने पर उसका छोटा भाई चंद्रशेखर अपने मोबाईल से वीडियो बना रहा था। तब दोनो भाई को हम सब मिलकर हत्या करने की नियत से दोनो के गर्दन पर प्राण घातक वार कर हत्या कर वहां से योजना के अनुसार सभी अलग अलग जगहो में भाग निकले। सभी आरोपियो को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।
इस वजह से दो भाइयों की हत्या इरिकपाल में हुए हत्या का कारण 5 एकड़ जमीन बताया जा रहा है, 13 से 14 लोगों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया। मरने वालों में बड़ा भाई योगेश और छोटा भाई चंद्रशेखर है। दोपहर को दोनों भाई अपने खेत मे काम कर रहे थे उसी दौरान धारदार हथियार से हाथ, पैर, सिर, गले मे किया गया हमला, मौके पर ही दोनों भाइयों की हुई मौत। योगेश शादीशुदा है, साथ ही एक बच्चा भी है, जबकि चंद्रशेखर अविवाहित बताया जा रहा है। हत्या का मुख्य आरोपी चैन सिंह गागड़े पुलिस की हिरासत में है वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम-
- चैनसिंह गागड़े,
- जितेन्द्र उर्फ तुलसीराम नाग,
- मनीराम नाग,
- विष्णु गागड़ा,
- वासुदेव गागड़ा,
- मानसिंग गागडे,
- मोतीलाल गागड़े,
- पंकज गागड़े,
- धरमसिंग गागड़े,
- विरेन्द्र गागड़े,
- किशन कुमार नाग,
- रतन गागड़े