नवापारा/ राजिम। सुप्रीम कोर्ट की आदेश बावजूद रेत माफियाओं का अवैध खनन जारी है। वहीं इसी कड़ी में राजिम में अवैध रेत खदान में बड़ा हादसा हो गया, यहां चैन माउंटेन मशीन में दबने से मजदूर की मौत हो गई । सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया ।
read more : CG NEWS : ग्रैंड न्यूज़ की खबर का असर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवानगर में जमीन पर महिला की डिलीवरी मामले में खण्ड चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ नर्स निलंबित
जानकारी के अनुसार घटना गोबरा नवापारा के ग्राम पारागांव की है। रेत माफिया रात के अंधेरे में अवैध रेत उत्खनन कर रहे थे, वहीं मजदूर द्वारा हाइवा आने जाने के लिए रास्ता बनाया जा रहा था, तभी रास्ता बना रहे मजदूर को चैन माउंटेन मशीन ने अंधेरे में रौंद दिया, जिससे मजदुर की मौके पर ही मौत हो गई।परिजनो एवम ग्रामीणों ने हत्या का आरोप, लगाया था । बता दें कि ग्रैंड न्यूज़ ने प्रमुखता से इस खबर को अपने न्यूज़ चैनल और ग्रैंड न्यूज़ पोर्टल पर चलाया था, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी के ऊपर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी गोबरा नवापारा अवध राम साहू को लाइन अटैच किया गया ।