बिलासपुर | CG NEWS: सरकारी योजनाओं की झांकियां बैनर पोस्टर में ही लुभावने नजर आते हैं पर हकीकत में यह वास्तविकता से कोसो दूर है। मामला गरीबों के आवास का है जो कह रहे हैं सरकार हमें कोई नई जगह दे दे यहां तो कब जर्जर भवन ढह जाए और हम बाल बच्चे समेत दबकर मर जाएं कोई ठिकाना नहीं है.
जर्जर शासकीय आवासों की इन तस्वीरों को आप खुद देख लीजिए ये तस्वीरे सकरी जैन इंटरनेशनल स्कूल के पीछे आईएचएसडीपी योजना के मकानो का है यहां दीवारों पर सीपेज ही नहीं छत से भी पानी टपकता है ऊपर से नीचे तक दीवारों पर सीपेज ही सीपेज दिखाई दे रहे हैं दीवारों से प्लास्टर उखड़ रहे हैं खिड़की दरवाजे सिद्बियो के आधे अधूरे लगाए गए रेलिंग गायब है।
ग्रैंड न्यूज़ ने यहां रहने वाली पीड़ित महिलाओं से चर्चा की तो उनका दर्द छलक कर सामने आ गया उनका कहना है कि ये भवन इतनी जर्जर हैं की किसी दिन भी भरभराकर ढह सकते हैं जिसके नीचे उनकी समाधि बन सकती है वही निगम के अपरायुक्त का कहना है की आईएचएसडीपी योजना के खस्ताहाल मकानो का हितग्राहियों से किस्त लेकर मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।