भरत सिंह. जांजगीर चांम्पा | CG News: जिले में 4 लोगो में मिलाकर 6 माह में शेयर मार्केट में पैसा लगाकर दुगना करने का झांसा देकर युवक बाल कृष्ण यादव से 5 लाख रु. की ठगी की गई है। जिसकी शिकायत पामगढ़ थाना में किया गया है। कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए रकम वापस दिलाने की मांग की है।
मिली जानकारी अनुसार, बाल कृष्ण यादव ने बताया की विकास राजवंशी ,सुनेद्रु जना निवासी कालकत्ता संजय रजगवार और पिता कृष्ण कुमार ने शेयर मार्केट में पैसा लगाने को कहते हुए छह महीने में दुगना पैसे मिलेंगे कई लोगो से पैसा लेकर उन्हें दुगना रकम दी गई है अप भी इसमें पैसा कमाना चाहते हो तो हमे पैसा देने की बात कही और 6 महीने में डबल कर वापस कर दूंगा और मुझे भी आय मिल जायेगी कहते हुए ग्राम धाराशिव में अनिल पाण्डेय के घर में आकार दोनो से 1-1 लाख रु नगद रकम ली गई। बाकी बचे 4 लाख रु को खाते में ट्रांसफर किया गया। जिसमे 17 अप्रैल 2023 को एक लाख रु,18 अप्रैल 2023 को 3 लाख रु को खाता नंबर 347391391876 में किया गया।
छह माह के बाद बाल कृष्ण यादव ने दिए गए रकम की दुगना रकम मांगा गया,जिसपर टाल मटोल जवाब दिया गया। बार बार रकम को वापस करने की बात कहने पर बताया की शेयर मार्केट में पैसा डूब गया है। मुझे नुकसान हुआ है। तुम्हारा पैसा वापस नहीं करूंगा कहते हुए,जो करना है करो। इस तरह से 4 लोगो ने मिलकर शेयर मार्केट में पैसा लगाने का झांसा देकर 5 लाख रु की ठगी की गई है।