बिलासपुर। CG NEWS : हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने कुछ मिनटों की बारिश से सड़को पर जलजमाव और चौपट बिजली व्यवस्था की खबरों को लेकर स्वतः संज्ञान लिया है। जनहित याचिका के रूप में गुरुवार को सुनवाई करते हुए नगरीय प्रशासन सचिव, चेयरमैन विद्युत वितरण कंपनी और बिलासपुर नगर निगम आयुक्त सहित अन्य को नोटिस जारी किया है।
इन्हें भी पढ़े : CG NEWS : बलौदाबाजार उग्र प्रदर्शन: कांग्रेस की CBI जांच की मांग पर पूर्व मंत्री Rajesh Munat ने कसा तंज, कहा- तुम करो तो रासलीला….
डीबी ने कहा कि हल्की बारिश के दौरान कश्यप कॉलोनी में अधूरे नाली निर्माण के कारण पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में सड़क पर पानी भर गया। कश्यप कॉलोनी में नाली निर्माण का कार्य काम पूरा नहीं होने से समस्या आ रही है। हल्की बारिश से पुराने बस स्टैंड और राजीव प्लाजा की नालियां भी लबालब हो गईं। साथ ही होर्डिंग तेज अंधड़ में नीचे जाकर बिजली लाइन में फंस गया, जिससे 33 केवी लाइन में फाल्ट आ गया। इसे सुधारने में काफी समय लगा।
इससे पुराने आरटीओ, व्यापार विहार और पीजीबीटी सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही। इसके पहले 8 जून को हुई बारिश से जतिया तालाब क्षेत्र में पानी निकासी न होने से सड़क और घरों में पानी भर गया था। शहर में कई माह से बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। सामान्य मौसम में ही बिजली घंटो गुल हो रही है। अब हल्की बारिश और हवा से ही शहर अंधेरे में डूब रहा है।परकरण की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी।