अतुल शर्मा, दुर्ग। CG NEWS : दुर्ग जिले में करंट की चपेट में आने से ठेका कार्य करने वाले एक युवक की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि फ्लोर कटिंग के दौरान करंट लगने से युवक बेसुध होकर गिर गया। उसे बीएम शाह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इन्हें भी पढ़ें : CG News: बलौदा बाजार हिंसा, जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता, भूपेश बघेल ने कहा- “कई लोग लापता”
जानकारी के अनुसार, भिलाई में चौहान स्टेट सुपेला के पीछे एक बिल्डिंग में काम चल रहा है। अंजोरा ढाबा दुर्ग निवासी दुर्गेश विश्वकर्मा ठेका मजदूर का काम करता था। नौकरी का पहला दिन था। फ्लोर कटिंग के दौरान करंट लगने से युवक बेसुध होकर गिर गया। उसे बीएम शाह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने 25 लाख का मांगा मुआवजा
मृतक दुर्गेश विश्वकर्मा परिवार में एक लौता कमाने वाला था। घर में माता पिता और पत्नी है। मुआवजे की मांग को लेकर परिजन अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची अतिरिक्त तहसीलदार और पुलिस ने लोगों की शांत कराया। वहीं मृतक के पिता का कहना है कि घर में कमाने वाला अकेला ही लड़का था अब वह भी खत्म हो गया भरण पोषण करने के लिए सरकार से हम 25 लाख रुपए मुआवजा राशि की मांग करते हैं और मृतक की पत्नी को कहीं अच्छी जगह नौकरी दिया जाए।
अतिरिक्त तहसीलदार चंद्रशेखर चंद्राकर ने कहा कि घर बनाने के काम के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई, परिजनों की मांग है कि 25 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है। हमारी मांगे की शासन स्तर पर जो भी प्रावधान होगा उसके तहत किया जाएगा।