सुनील केशरवानी, कवर्धा। विकासखंड बोडला के वनांचल क्षेत्र में नल जल योजना का बूरा हाल है ।30 जून 2022 को शंकराइंटरप्राइजेस को 164.68 लाख की लागत से 50 kl पानी टंकी सहित पाइप लाइन का विस्तार कर घर घर नल कनेक्शन देना था लेकिन 2 वर्ष बाद भी ग्राम छूही वासियों को नल कनेक्शन से पानी का एक बूंद भी नही मिला है ।
read more: CG NEWS : फ्लोर कटिंग के दौरान करंट की चपेट में आया युवक, हुई मौत
2 वर्ष से वनांचल क्षेत्रवासी लगे हुए नलों से पानी के बूंद का इंतजार कर रहे है लेकिन यहाँ विभागीय उदासीन की वजह से ठेकेदार अपने मनमर्जी से कार्य कर रहे है जिसकी खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है । ग्राम छूही के वार्ड नंबर 08 में एक बोरिंग है जो 2 वर्षो से बंद पडा है इतनी निष्क्रियता पीएचई विभाग की हो चुकी है कि आज तक यह बोरिंग नही बन पाया है इसी तरह वार्ड 1 ,2 में वाटर लेवल की कमी से पानी की समस्या बनी हुई है ।
ग्रामवासीयो ने बताया कि पाइप लाइन विस्तार के लिए सीसी रोड को खोदकर गड्ढे किए थे यह गढ्ढा खोदे कई महीने हो गए जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत होती थी तब मजबूरीवश ग्रामवासियों ने स्वयं मजदूर लगाकर गढ्ढे को भरा गया लेकिन अभी भी ऐसे कई स्थान है जहां पाइप को बिछा दिए है और घर के सामने गढ्ढा खुला छोड़ दिए है । ग्रामवासी कहते है कि पानी तो नही मिल पा रहा है और सड़क भी खराब कर चुके है उसे ही बनवा दे ताकि कोई दुर्घटना न होते रहे ।
समय सीमा में कार्य पूरा नही हो पाया
यहां के एस डी ओ फील्ड जाना तो दूर अपने अधीनस्थ कार्यालय नही पहुंचते है जिसके कारण 2 वर्ष वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद भी समय सीमा में कार्य पूरा नही हो पाया है । जल्द ही इस क्षेत्र के वासी बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर सकते है ।गुणवत्ताहीन निर्माण एवं पार्दशिता नहीं, स्टीमेंट के अनरूप कार्य नहीं – ग्रामपंचायत में पीएचई के ठेकेदार द्वारा पारदर्शिता को पूरी तरह अनदेखी किया गया है जिसके कारण आज तक कार्य की जानकारी नहीं लिखा गया है कि कितने लागत की योजना है , कब निर्माण कार्य शुरू हुआ , कब तक पूर्ण करना है , ठेकेदार कौन है ये सब छिपाया गया है ताकि भ्रष्टाचार कर सके। इसी तरह मुख्य पाइप लाइन को स्टीमेंट के अनरूप डेपथ मे नहीं रखे है, बैड ब्लॉक कहीं नहीं लगा है कम्मपोजिट पाइप को खुले मे छोड़ दिए है।
कार्यपालन अभियंता से शिकायत हुई है कार्यवाही की उम्मीद है
इस विषय पर लिखित मे कार्यपालन अभियंता से शिकायत हुई है लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार की कार्यवाही अभी तक नहीं किया है यदि कार्यवाही नही होती है तो इससे साफ प्रतीत होगा कि विभागीय अधिकारी ठेकेदार के साथ मिलकर जल जीवन मिशन मे भ्रष्टाचार कर रहे है।मुखीराम मरकाम (जिलापंचायत सदस्य) – छूही मेरा निवास स्थल है जहां 2 वर्ष हो रहा है वर्क ऑर्डर मिले हुए लेकिन कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है सीसी रोड को खोद दिए है, गड्ढे कर दिए है और खुला छोड़ दिए है दुर्घटना होते रहता है घोर लापरवाही है स्टीमेंट के अनुरूप कार्य नही हुआ है इसकी जांच करनी चाहिए जल्द से जल्द अधूरा कार्य पूरा करना चाहिए इस विषय पर मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया हू फिर भी विभाग कुछ नही करता है ।गोपाल प्रसाद ठाकुर (एस डी ओ पी एच ई बोडला ) -कार्य प्रगतिरत है शीघ्र काम पूर्ण होगा, जो भी शिकायत है उस पर जांच कर कार्यवाही होगी ।