भारतीय वायुसेना का विशेष विमान कुवैत से 45 भारतीयों का शव लेकर कोच्चि पहुंच चुका है. दो दिन पहले खाड़ी देश में लगी भीषण आग में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर वायुसेना के एक विशेष विमान कुवैत से भारत के लिए उड़ान भरी थी. विदेश मंत्रालय में विदेश राज्य मंत्री का पदभार संभालने के तुरंत बाद कुवैत जाने वाले गोंडा के सांसद कीर्ति वर्धन सिंह भी इसी विमान से वापस लौटे हैं.
read more: Indian Airforce Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना में एयरमैन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी,
कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने कहा, “कुवैत में आग की घटना में 45 भारतीय पीड़ितों के पार्थिव शरीर को लेकर एक विशेष भारतीय वायुसेना का विमान कोच्चि के लिए रवाना हुआ. राज्य मंत्री @KVSinghMPGonda, जिन्होंने कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय करके शीघ्र वापसी सुनिश्चित की, वो भी इसी विमान में सवार हैं.”
इमारत में आग लगने से 40 से ज्यादा की मौत
बुधवार को मंगाफ शहर में एक छह मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 48 लोग मारे गए. दूतावास ने कहा कि आवास सुविधा में 176 भारतीय श्रमिकों में से 45 की मौत हो गई और 33 अस्पताल में भर्ती हैं. मृतकों में केरल के 23, तमिलनाडु के सात, उत्तर प्रदेश के तीन, ओडिशा के दो और बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और हरियाणा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं
https://x.com/AHindinews/status/1801381168274935978