रायसेन | Suicide News: थाना सुल्तानगंज से है जहां एक नव विवाहिता अपने घर में फांसी के फंदे पर झूल गई आनन फानन में परिजनों ने फांसी के फंदे से तुरंत उतार कर सागर अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया. पत्नी की मौत के करीब 15 घंटे बाद पति ने सागर से सुल्तानगंज अपने घर आकर अल सुबह नदी के किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल कर खुद भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बता दें सुल्तानगंज थाना के पीछे बराउआ मोहल्ले में रहने वाला भरत पिता रघुनाथ रैकवार उम्र करीब 28 वर्ष का विवाह करीव 1 वर्ष पूर्व दमोह जिले के सेयोन गांव में हुआ था. जिसकी पत्नी सावित्री बाई उम्र करीब 24 वर्ष ने अपने घर के ही अंदर फांसी के फंदे पर झूल गई थी. परिजनों ने देखकर उसे तुरंत नीचे उतारा और सागर इलाज के लिए ले गए. घटना के दौरान नवविवाहिता का पति भरत रैकवार हनोता गांव गया हुआ था। सूचना मिलने पर वह भी तुरंत वापस आया और सागर अस्पताल पहुंचा। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसकी पत्नी सावित्री रैकवार को मृत घोषित कर दिया।
रात हो जाने के कारण मृतिका के शव का पीएम नही किया गया शव के लिए मरचूरी में रखा गया.वही पति अपनी मां को लेकर सुल्तानगंज अपने घर आ गया। सुबह सुबह पति उठ कर अस्पताल के पीछे नदी किनारे एक पेड़ से फांसी के फंदे पर झूल कर उसने भी आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है की मृतक ने आत्महत्या करने से पहले अपनी बहन को मोबाइल पर मैसेज कर लिखा था कि में अब घर नहीं आऊंगा मुझे देख लेना में अस्पताल के पीछे नदिया के किनारे लटका मिलूंगा मृतक की बहन ने मैसेज देखकर तुरंत परिजनों को बताया और परिजनों ने तलाश शुरू कर दी. मृतक भरत का शव नदी किनारे एक पेड़ पर झूलता हुआ मिला। फिलहाल पति पत्नी दोनों ने खुदकुशी क्यों की अभी इसकी वजह साफ नही हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।