सैयद फ़ारूख अली,सुकमा:जिले में ग्राम पंचायतों में दिए गए लक्ष्य के अनुसार चल रहे विकास कार्यों की ग्राम पंचायतवार समीक्षा बैठक कलेक्टर हरिस.एस की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने पंचायत सचिवों एवं तकनीकी सहायकों से समस्त योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत,वर्तमान स्थिति में प्रगतिरत आंगनबाड़ी भवन,पीडीएस भवन और सेग्रीगेशन शेड की अद्यतन जानकारी ली और निर्देशित किया कि प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र ही समय-सीमा में पूर्ण करें।
read more: SUKMA NEWS: कलेक्टर हरीश एस.ने ‘‘नीट’’ में चयन हुए विद्यार्थियों से की मुलाकात,दी शुभकामनाएँ
सुदूर वनांचल क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक निर्माण सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कर कार्यों को पूर्ण किया जाए।कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की नियमित रूप से भौतिक निरीक्षण कर तकनीकी एवं गुणवत्ता के मानकों का परिपालन अवश्य करवाएं। विशेष सहायता मद से स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने विकास कार्यों में विलंब होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही विकास कार्यों में कोताही में नहीं करने की चेतावनी दी।कलेक्टर ने सभी पंचायत सचिवों एवं तकनीकी सहायकों से शासन के दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लक्ष्मण तिवारी सहित जिले में पदस्थ सीईओ जनपद पंचायत तथा संबन्धित विभागों के अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक उपस्थित थे।