बिलासपुर | Train Cancelled: पिछले कुछ वर्षों से लगातार ट्रेनों को रद्द किए जाने से यात्रियों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है बिना बताए रेलवे द्वारा विभिन्न तारीखों को ट्रेन रद्द करने से पूर्व से ही टिकट का आरक्षण करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कत हो रही है मौजूदा समय में भी यही परेशानी रेल यात्रियों को हुई है.
दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशनों को दूसरी रेललाइन से जोड़ने सहित कोटलिया स्टेशन के पास एनटीपीसी में रेल लाइन बिछाने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम लिया गया है इसके लिए लगभग दोनों रेल लाइन में लगभग 60 ट्रेनों को रद्द किया गया है.
जिसकी वजह से इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा 22 जून से लेकर 6 जुलाई तक इन दोनों सेक्शन मैं ट्रेनों को रद्द किया गया है जिसमें पैसेंजर ट्रेनों के अलावा कई प्रमुख ट्रेनें भी है खासतौर पर जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें हावड़ा पुणे दुर्ग निजामुद्दीन पुणे हटिया सहित अन्य ट्रेनें प्रमुख है तो वहीं कुछ ट्रेनों को रायपुर टिटलागढ़ झारसुगुड़ा होते हुए चलाया जा रहा है.
जिससे हावड़ा मुंबई जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके हालांकि पिछले कुछ समय से लगातार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है उनका कहना है कि रेलवे के द्वारा इस तरह से पूर्व सूचना के ट्रेनों को रद्द कर देने से उन्हें भारी दिक्कतें हो रही है यही वजह है कि वह अब अपना आक्रोश रेल मंत्री पर जाहिर कर रहे हैं तो वहीं रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि भविष्य को बेहतर रेल परिचालन देने के लिए मौजूदा समय में थोड़ी कठिनाई हो रही है लेकिन आने वाले समय में रेल परिचालन को गति देने के साथ समय सीमा पर यात्री ट्रेनों का परिचालन होगा यह व्यवस्था की जा रही है।