उज्जैन। Ujjain Crime News : क्राइम ब्रांच और थानों के पुलिस अफसरों ने उज्जैन के मुसद्दीपुरा और हरिफाटक-इंदौर रोड़ स्थित ड्रीम 19 कालोनी में 15 करोड़ से अधिक नगद रुपये बरामद कर क्रिकेट के सट्टे का पर्दाफाश किया है, मौके से पुलिस ने 9 सटोरियों को धरदबोचा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीयूष चौपड़ा पिता विजेन्द्र चौपड़ा निवासी मुसद्दीपुरा लोगों को दिखाने के लिये बिल्डर का काम करता था और इसकी आड़ में बड़े पैमाने पर क्रिकेट का सट्टा संचालित करता था।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने क्राइम ब्रांच व थानों की टीम को मुसद्दीपुरा और ड्रीम 19 कालोनी पर दबिश के लिये रवाना किया। पीूयष चौपड़ा के मुसद्दीपुरा स्थित निवास पर दबिश के पहले ही वह फरार हो गया। साथ ही ड्रीम 19 के मकान नंबर 17-18 पर क्राइम ब्रांच व नीलगंगा थाने की टीम ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान एसपी शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा रात भर की गई कार्रवाई के दौरान 15 करोड़ से अधिक नगद रुपये बरामद होने की बात सामने आई है।
15 करोड़ इंडियन करेंसी और 3.50 करोड़ की विदेशी करेंसी जब्त
उक्त रुपये गिनने के लिये बैंक से नोट गिनने की मशीन बुलाना पड़ी। पुलिस ने 19 ड्रीम कालोनी के मकान से मोबाइल, लेपटॉप सहित सट्टे के उपयोग में आने वाले उपकरण भी बरामद किये हैं. एसपी प्रदीप शर्मा की मौजूदगी में पुलिस द्वारा शहर के इतिहास का संभवत: सबसे बड़ा क्रिकेट का सट्टा पकड़ा गया है। ड्रीम-19 कालोनी से संचालित होने वाले क्रिकेट के सट्टे का सरगना पीयूष चौपड़ा निवासी मुसद्दीपुरा फरार हो चुका है। मौके से पुलिस ने 9 सटोरियों से 15 करोड़ इंडियन करेंसी के अलावा 3.50 करोड़ की विदेशी करेंसी, सोने के बिस्किट व जेवर भी जब्त किये हैं।