कोरबा | CG Elephant attack: कोरबा में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। कटघोरा वन मंडल के बंजारी गांव में बीती रात एक दंतैल हाथी घुस गया और एक मकान पर कब्जा कर दिया। हाथी को देखकर पूरा परिवार घर से भाग गया और ईश्वर से जान बचाने की मिन्नतें करने लगे। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल के भीतर खदेड़ा।
कोरबा में हाथी के आतंक का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। जब एक विशालकाय दतैल हाथी गांव में घुसकर एक मकान पर कब्जा कर लिया।घबराए घर के लोग बाहर खड़े होकर भगवान से मिन्नते करते रहे, बावजूद इसके हाथी काफी समय तक घर से नहीं भाग रहा था आसपास की बाड़ी को रौंदते हुए गोल-गोल घर के बाहर घूम रहा था।
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जहां वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने रेस्क्यु शुरू किया काफी मशक्कत के बाद हाथी को किसी तरह जंगल की ओर खदेड़ा गया इसके बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।ये पूरा मामला कटघोरा वन मंडल के ऐतमानगर रेंज के बंजारी गांव की है। देर रात हाथी गांव में आ धमका,हालांकि वन अमला मौके पर मौजूद रहा। हाथी की लगातार निगरानी की जा रही है। बताया जा रहा है गांव के पास जंगल में 20 हाथियों का दल जंगल में विचरण कर रहा है।