बिलासपुर | CG NEWS: सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट की सहभागिता से निर्मित प्रधानमंत्री आवास का भी हाल बेहाल है। कोई जल संकट का हवाला दे पानी मांग रहे तो किसी के आवास के छत से पानी टपक रहा और दीवारों पर सीपेज ही सीपेज आ रहा।
निगम प्रशासन की मानें तो पीएम आवास के दो केटेगरी मोर जमीन मोर मकान बीएलसी के 7502 मकानों के निर्माण की स्वीकृति सेंट्रल के कार्यवाहक एजेंसी निगम प्रशासन ने दी है। इनमे 5700 मकानो का निर्माण पूर्ण और 1400 के कार्य प्रगति पर बता दो माह में इन्हें पूर्ण कराने का दावा किया जा रहा।
वही पीएम आवास एसपी के 5852 स्वीकृत मकानों में से 2000 मकानों के निर्माण पूर्ण होने और 1000 मकानों के निर्माण प्रगति पर होने तथा 2000 मकानों के निर्माण ठेकेदारो के कोर्ट जाने के कारण अप्रारम्भ बताया जा रहा। दावा ये भी है कि पीएम आवास योजना के सारे मकान आबंटित किये जा चुके है कोई खाली नही है लेकिन ज्यादातर मकान खाली पड़े है और उनमें ताला लगा है।
वहीं जिन्हें मकान आबंटित हुआ वे किचन शेड और बाथरूम में निर्माण करा रहे। तो किसी ने इस आवास परिसर में ही टेंट का सामान रख टेंट हाउस खोल रखा है। यहाँ रहने वाली महिलाएं पानी सड़क अतिक्रमण जैसी समस्याओं से ग्रसित है।