दुर्ग। CG NEWS : जिले की यातायात पुलिस की तत्परता से एक महिला की जान बच गई है। दरअसल यातायात पुलिस में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सुशील पाण्डेय, आरक्षक रमेश चंद्राकर, सचिन सुरकार पावर हाउस से कुम्हारी क्षेत्र में व्हीआईपी ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे, तभी डबरा पारा ओवर ब्रिज दुर्ग से रायपुर रोड के उपर दोमोटर साइकिल चालक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए, इस दौरान पल्सर सवार महिला गंभीर अवस्था में सड़क पर गिरी हुई पाई गई। जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए खुर्सीपार के नजदीक प्राईवेज अस्पताल में वहां से गुजर रहे वाहन को रोकर रवाना कर और परिजन तथा हाईवे पेट्रोलिंग 02 को सूचना दिया गया। प्राईवेट हास्पिटल द्वारा महिला की गंभीर अवस्था को देखते हुए उचित ईलाज के लिए अन्य बड़े हास्पिटल ले जाने की सलाह दिया गया, परिजन के द्वारा बीएम शाह हास्पिटल में ईलाज कराने कहे जाने पर हाईवे पेट्रोलिंग 02 के द्वारा तत्काल महिला को बीएम शाह हास्पिटल पहुंचाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस की तत्परता से एक गंभीर घायल महिला को समय पर इलाज मिलने पर जान बचाई गयी।