लगातार तीन मैच जीतकर सुपर आठ में जगह बना चुकी भारतीय टीम का सामना आज ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में कनाडा से होगा।बारिश के कारण मैदान गीला होने की वजह से भारत और अमेरिका के बीच फ्लोरिडा में होने वाला मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना रद्द घोषित कर दिया है। इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका और अंपायर ने दो बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया। फ्लोरिडा में मैच से पहले काफी बारिश हुई थी जिस कारण मैदान गीला था।
भारतीय गेंदबाजों ने किया है प्रभावित
भारतीय बल्लेबाजों को भले ही न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिचों पर जूझना पड़ा हो, लेकिन इन विकेटों पर उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह (पांच विकेट), हार्दिक पंड्या (सात विकेट) और अर्शदीप सिंह (सात विकेट) की तिकड़ी ने विरोधी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। हार्दिक पांड्या और अर्शदीप का प्रदर्शन टीम प्रबंधन के लिए राहत भरा है क्योंकि ये दोनों आईपीएल में नाकाम रहे थे। टीम को हालांकि मोहम्मद सिराज (एक विकेट) और रवींद्र जडेजा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ऐसी है दोनों टीमें:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन , युजवेंद्र चहल
कनाडा टीम: एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), कलीम सना, डिलन हेइलिगर, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन, रेयान पठान, निखिल दत्ता, ऋषिव राघव जोशी, दिलप्रीत बाजवा
पाकिस्तान-आयरलैंड मैच कल इसी मैदान पर होगा
फ्लोरिडा के इसी मैदान पर रविवार को ग्रुप-ए का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, दोनों ही टीमें सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में यह मुकाबला औपचारिकता मात्र होगा।पाकिस्तान की टीम अगर आयरलैंड से जीती तो टीम 4 पॉइंट्स के साथ अपना सफर खत्म करेगी। वहीं, आयरलैंड जीती तो टीम पिछले 4 मैच में दूसरी बार पाकिस्तान को टी-20 हरा देगी।ग्रुप-ए से भारत और अमेरिका की टीम पहले ही सुपर-8 में जगह बना चुकी हैं। टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई, तो अमेरिका की टीम दो जीत और एक ड्रॉ के साथ टॉप-8 में पहुंची है।