‘पंचायत 3’ में जितेन्द्र कुमार यानी सचिव जी को लेकर खबर है कि वो इस सीजन के कलाकारों में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले एक्टर हैं। खबर है कि सचिव जी के रोल के लिए एक्टर को एक एपिसोड के करीब 70 हजार रुपये मिल रहे हैं।
रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि इस सीजन के लिए जितेन्द्र कुमार को 5.6 लाख रुपये फीस मिली है। बताया जा रहा है कि वो इस सीजन के हाइएस्ट पेड एक्टर हैं। इसके बाद जिस कलाकार को सबसे अधिक फीस मिली है, वो नीना गुप्ता हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीना गुप्ता को हर एपिसोड के 50 हजार रुपये मिले हैं।अभिषेक त्रिपाठी यानी सचिव जी की भूमिका निभाने वाले जितेन्द्र इस रिपोर्ट को लेकर खुश नहीं हैं। इन खबरों की न तो उन्होंने पुष्टि की है और न ही खंडन किया। एक्टर ने सैलरी को डिस्कस करने वाले चलन की निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी की सैलरी या फाइनैंशल मैटर्स को लेकर डिस्कस करना गलत है।’
पंचायत की बेशुमार सफलता
‘द वायरल फीवर’ क्रिएटेड और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित और चंदन कुमार द्वारा लिखित ये शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर इस वक्त खूब सुर्खिय़ां बटोर रहा है। अब, मई में रिलीज़ ‘पंचायत’ की इस तीसरी सीरीज को लोगों से जबरदस्त वाहवाही मिल रही है। जितेन्द्र टीवीएफ पिचर्स की ‘कोटा फैक्ट्री’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसे प्रोजेक्ट्स में एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, जिसने उनके लिए करियर में नए दरवाजे खोल दिए।