आलोक अग्रवाल. बिलासपुर | National Athletics: 19वीं राष्ट्रीय युथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 जून तक बहतराई इनडोर स्टेडियम में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 700 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. जिनके बीच 11 इवेंट संपन्न कराए जाएंगे शनिवार को पहले दिन यहां एथलेटिक्स के साथ गोला फेक के साथ विभिन्न इवेंट संपन्न हुई जिसमें खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए अपने खेल में निखार लाने की कोशिश की ।
इस प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाड़ी अपने बेहतर खेल के माध्यम से प्रतियोगिता को तो जितने प्रयास कर ही रहे हैं साथ ही राष्ट्र स्तर पर अपनी एक पहचान बनाने खेल की कोशिश भी कर रहे हैं शनिवार को पहले दिन यहां संपन्न हुए इवेंट के बाद सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए दूसरी बार आयोजित हो रही राष्ट्रीय स्तरीय नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तैयारी को भी पुख्ता रखा गया है.
तो वहीं यहां आने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका ख्याल भी प्रतियोगिता का आयोजन रख रहे हैं. बिलासपुर शहर को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना यह दर्शा रहा है कि बिलासपुर में भी खेलों के महत्व को समझा जा रहा है और यहां के खिलाड़ियों को भी मंच प्रदान कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने कामों का प्रदान किया जा रहा है।