रायपुर । लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज जनता का आभार व्यक्त करने उनके बीच गए।शनिवार को आरंग, नयापारा, अभनपुर, केंद्री में विजय आभार रैली निकाली। इस दौरान अपने प्यार सांसद की झलक पाने और उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आमजन के साथ ही विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों ने जगह-जगह सांसद बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत किया। बृजमोहन अग्रवाल के आगमन पर लोगों ने आतिशबाजी और पुष्प वर्षा की। कई स्थानों पर बृजमोहन अग्रवाल को फलों और लड्डुओं से तौला गया।
read more : RAIPUR CRIME NEWS : जॉब कन्सलटेंसी के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी, यूट्यूब और वेब सीरीज देखकर छाप डाले 500-500 के नकली नोट, बाजार में भी चलाया, 8 आरोपी गिरफ्तार
बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत जनता के प्यार और आशीर्वाद का परिणाम है।यह मोदी जी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन का नतीजा है। जिस पर क्षेत्र की जनता ने मोहर लगाई और एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से जीत दिलाई है। यह जनता के विश्वास का ही परिणाम है कि इस जीत ने रायपुर का नाम देश भर में रोशन किया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी जीत का श्रेय भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को भी दिया उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की लगन और कठिन परिश्रम के कारण ही आज रायपुर की जीत देश की 10 सबसे बड़ी जीतों में शामिल हो सकी।
आरंग में बृजमोहन अग्रवाल की आभार रैली तिगइडा चौक (लक्ष्मी विहार कॉलोनी) से प्रारंभ होकर- – सुमन कॉलोनी-श्रीराम फ्युल्स-कर्मा माता भवन-सतनाम भवन-रविदास नगर (इंदिरा चौक) ओम ट्रेडर्स-हरदेवलाल बाबा चौक बस स्टैंड-नेताजी चौक होते हुए विधायक कार्यालय पर समाप्त हुई।
हजारों की संख्या में भाजपा के वरिष्ठजन, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए
वहीं नयापारा में चम्पारण चौक – नयापारा बस स्टैण्ड, दीनदयाल उपाध्याय चौक – गंज रोड, नेहरू घाट, सदर रोड होते हुए दीनदयाल उपाध्या चौक पर समापन हुआ।अभनपुर में कठिया मोड़, बस स्टैण्ड, धमतरी रोड,अभनपुर थाना अभनपुर बस्ती के साथ ही केन्द्री में भी विजय आभार रैली निकाली गई। इस रैली में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक इंद्रजीत साहू अशोक बजाज, श्याम नारंग, देव जी भाई पटेल, संजय ढीढ़ी, किरन बघेल, छोटे लाल, मोहन एंटी, अकबर अली, राजा तंबोली समेत हजारों की संख्या में भाजपा के वरिष्ठजन, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।