तेलंगाना। Eid Ul Adha 2024: पूरे देश में कल सोमवार को ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पशुओं की खरीदी-बिक्री भी जोरों-शोरों से की गई है। बाजारों में भी काफी चहल-पहल दिखाई दी। बाजार में महंगाई का असर देखने को मिला है। पिछले साल के मुकाबले इस बार हर चीज महंगी है। त्योहार पर शांति व्यवस्था तथा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी संबंधी दिशानिर्देश को लेकर साउथ ज़ोन की डीसीपी स्नेहा मेहरा ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
ईद से पहले की तैयारियों पर, साउथ ज़ोन की डीसीपी स्नेहा मेहरा ने कहा है कि, “यह अनुरोध है कि हम ईद के इस त्यौहार को विभाग और सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार एक साथ मनाएँ। हमें उम्मीद है कि जानवरों की कुर्बानी पूरी होने के बाद, अपशिष्ट पदार्थों को जीएचएमसी के कूड़ेदानों में ठीक से निपटाया जाएगा, ताकि हम अपने शहर को साफ-सुथरा बनाए रख सकें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, एक बार जब जानवर का शव या कोई भी सामग्री इस सीमा से बाहर छोड़ दी जाती है, तो बीमारी फैलने की बहुत संभावना होती है। हमने सुनिश्चित किया है कि सभी मस्जिदों में उचित व्यवस्था की गई है ताकि नमाज़ शांतिपूर्वक पूरी हो सके। हम यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि त्यौहार में किसी प्रकार से कोई परेशानी आए, हम यह पूरी कोशिश करेंगे कि त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जाए।”