नर्मदापुरम। Ganga Dussehra 2024: आज गंगा दशहरा का पवन पर्व हैं, ऐसे में सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं की नर्मदा घाटों पर भीड़ नजर आई। श्रद्धालुओं ने नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर गंगा स्नान का पुण्य लाभ लिया। स्नान के बाद सेठानी घाट, कोरी घाट, विवेकानंद घाट सहित सभी तटों पर श्रद्धालुओं पूजन-पाठ कर रहे व अनाज, वस्तुओं का दान कर रहे।
बता दें कि शाम 7.30 बजे सेठानी घाट पर मां नर्मदा की महाआरती होगी।