बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी जानकारी है। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मार्च में 3 हजार पदों पर निकली गई अप्रेंटिस की भर्ती के लिए दोबारा से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए पहले 21 फरवरी 2024 से 06 मार्च 2024 तक आवेदन की प्रक्रिया चली थी।
raed more: Paytm Payments Bank: बंद हो गया पेटीएम का वॉलेट और फास्टैग,यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?
भर्ती के जरिए 3000 अप्रेंटिस के पदों को भरा जाएगा। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर चल रही है। वहीं पहले जो अभ्यर्थी फॉर्म भरने के बाद एप्लिकेशन फीस सब्मिट नहीं कर पाए थे, वो भी अपना अपना फॉर्म कम्पलीट कर सकते हैं। नए उम्मीदवार जो इस भर्ती में आवेदन कर रहे हैं, उनकी योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट तक पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थी इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
एग्जाम पैटर्न
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस एग्जाम में कुल पांच भागों से सवाल पूछे जाएंगें। जिसमें रीजनिंग, इंग्लिश, कंप्युटर नॉलेज से लेकर बेसिक रिटेल एसेट प्रोडक्ट, इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट समेत कई अन्य विषय शामिल होंगे। परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को लोकल लैंग्वेज प्रूफ भी देना होगा
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क सब्मिट करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर रख लें। आवेदन शुल्क की बात करें तो पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 400 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/ एसटी, ईडब्ल्यूएस और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 600 प्लस जीएसटी है।