रायपुर। Sports News : राजधानी रायपुर में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छ.ग. रीजन एवं यूनियन क्लब (Sindhi Council of India Chhattisgarh. Region and Union Club) रायपुर के तत्वावधान में रायपुर के यूनियन क्लब मोतीबाग चौक में 1 मई से लेकर 15 जून तक मेगा समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जहां उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला। वहीं डेढ़ महीने तक चले इस मेगा समर कैंप का आज रविवार 16 जून को समापन हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छ्ग शासन के खेल मंत्री टंक राम वर्मा (Tank Ram Verma), पूर्व लोकसभा सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, संत युधिष्ठिर लाल शामिल हुए।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ रीजन के अध्यक्ष ललित जैसिंघ और यूनियन क्लब के अध्यक्ष एवं छग टेनिस संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा है। समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को मैमेंटम और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
यह मेगा खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से 15 जून तक आयोजित किया गया। जिसमें स्विमिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बिलियर्ड्स के खेलों का प्रशिक्षण शहर के उदयमान खिलाड़ियों को दिया गया। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने समर कैंप का लाभ लिया और अपने खेल में सुधार किया। वही समापन दिवस के दिन खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खेल में सुधार किया।
यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा (Gurucharan Singh Hora) ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए, जिससे वे अपनी शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ा सकें। खेलों से अधिक संख्या में खिलाड़ी जुड़ सकें, इस दिशा में यूनियन क्लब में मेगा समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा में सुधार किया।