ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Sports News : इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में यूपी पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा 15 से 17 जून तक 3rd इस्ट सेंट्रल जॉन पिकलबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमे छग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग सभी केटेगरी में मैडल अपने नाम किया।
टूर्नामेंट के सर्वाधिक कंपेटेटिव इवेंट ओपन मेंस सिंगल्स के संघर्ष पूर्ण फायनल में छग के लुकेश नेताम अपने विरोधी राजस्थान के नवल प्रीत सिंह से 9-15 से हारकर उपविजेता बने इससे पहले सेमीफाइनलमें लुकेश नेताम ने राजस्थान के वंश रुहेला को 15 -7से शिकस्त देकर फायनल में पहुंचे थे
इसी केटेगरी के मिक्स डबल्स फायनल में लुकेश ने छग की सुहानी पाठक के साथ मिलकर मप्र के जयंत सोलंकी एवम सभी व्यास की जोड़ी को 15 -11 के संघरपूर्ण मुकाबले में हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
ओपन वुमेन्स डबल्स में संस्कृति और सुहानी की जोड़ी ने पिंकी शर्मा एवम नैतन्य मालिक दिल्ली को 15-9 से हराकर ब्रॉन्ज मेंडल प्राप्त किया
आज 50+ मिक्स डबल्स के फायनल में छग की जयेश अशफलिया एवम शिल्पी मटरेजा की जोड़ी ने यूपी की के. कुमार और ज्योति की जोड़ी को 15-2 से हराकर विजेता बने इसी केटेगरी में छग के रूपेंद्र सिंह चौहान एवम भावना चौहान की जोड़ी ने प्रविंद्र बिष्ट एवम पुष्पा खेतान उत्तराखंड की जोड़ी को 11-6से हराकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
50+मेंस डबल्स में जयेश अशफलिया एवम रुपेंद्र चौहान की जोड़ी फायनल पहुँची फायनल में दिल्ली के अजित भारद्वाज एवम अखिल झा की जोड़ी से 4-15 से हारकर रजत पदक प्राप्त किया।
अंडर18 मिक्स डबल्स में संस्कृति एवम रौनक जैन की जोड़ी ने सचिन चौधरी एवम सुचेता वर्मा झारखंड की जोड़ी को 11-4से हराकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया ,अंडर18 बॉयज डबल्स में में हर्ष बरड़िया और रौनक जैन की जोड़ी ने झारखंड के हर्ष एवम सचिन चौधरी को 15-7से हराकर ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया।
अंडर18 सिंगल्स फायनल में छग की संस्कृति तायल ने छग की ही सुहानी पाठक को 11-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया संस्कृति एवम सुहानी की जोड़ी ने इसी वर्ग का डबल्स का खिताब झारखंड की सुचेता वर्मा एवम प्रजिता वर्मा को 15-2 से हराकर जीता।
वुमेन्स ओपन सिंगल्स में थर्ड एवम फोर्थ के मैच में सुहानी पाठक ने संस्कृति तायल को 15 -3से हराकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
50 प्लस वुमेन्स सिंगल्स में भी गोल्ड और सिल्वर मेडल छग के नाम रहे जिसमे शिल्पी मटरेजा ने रीना अग्रवाल को 15 – 4 से हराकर सिंगल्स का खिताब जीता वही इसी वर्ग के डबल्स में शिल्पी और रीना की जोड़ी यूपी की ज्योति और पुष्पा से 9-15 से हार गई एवम रजत पदक प्राप्त किया।
35प्लस वुमेन्स सिंगल्स में शिल्पी मटरेजा यूपी की पिंकी शर्मा से 15-7 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
35 +मिक्स डबल्स के फायनल में छग की रीना अग्रवाल ने नेपाल के मनोज कुमार के साथ मिलकर फायनल में पहुची फायनल में अखिल माथुर एवम साक्षी से 5-15से हारकर रजत पदक प्राप्त किया।
60+डबल्स के फायनल में छग आर सी मेश्राम एवम दिनेश जैन ने अनिल निगम एवम नरेश विज से 8-15से हारकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
वही छग के आरिश आगा चौबे और हर्ष बरड़िया ने अंडर14 बॉयज के सिंगल्स एवम डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे।
सभी विजेताओ को इस सफलता पर छग पिकलबॉल संघ के महासचिव रुपेंद्र सिंह चौहान ने बधाई दी।