BREAKING : हरियाणा में विधासभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. तोशाम विधानसभा से विधायक किरण चौधरी और श्रुति चौधरी (MLA Kiran Choudhary and Shruti Choudhary ) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब अटकलें लगाए जा रहे है कि दोनों कल बीजेपी में शामिल हो सकती हैं.
श्रुति चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पोस्ट शेयर किया कि , “चौधरी बंसीलाल और चौधरी सुरेंद्र सिंह जी की विचारधारा पर चलते हुए क्षेत्र और राज्य का विकास करना हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेगी.”
दरअसल, तोशाम से विधायक किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से तीन बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. 2009 के चुनाव में श्रुति चौधरी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2014 और 2019 के चुनाव में वह बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह से हार गई थीं. इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने श्रुति चौधरी का टिकट काटकर राव दान सिंह को दे दिया. टिकट देने के बाद से श्रुति चौधरी और उनकी मां किरण चौधरी नाराज चल रही थीं.