बिलासपुर। CG NEWS : बलौदाबाजार कांड से सहमी पुलिस की सारी तैयारी धरी रह गई। अफसर से लेकर महिला और पुरुष बल सुबह से ही धरनास्थल नेहरू चौक बेरिकेट्स और कलेक्ट्रेट के गेट पर तैनात रहे लेकिन, कांग्रेसजन ज्ञापन सौंपने ही नही गए। वही नारेबाज़ी और भाषणबाजी कर प्रदर्शन का समापन कर चले गए।
पुलिस को अंदेशा था कि कही बलौदाबाजार की तरह कांग्रेसजनों की भीड़ कलेक्ट्रेट न पहुँच जाए। इसलिए
पुलिस अफसरों ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों के साथ सोमवार को तपती दोपहर में बेरिकेट्स के लिए स्थल चयन करने पसीना बहाया और रात तक एसपी बंगले के सामने और टाउनहाल के बगल की सड़क पर बेरिकेटिंग कराई गई थी। पुलिसवाले सभा की समाप्ति के बाद भी इसी अज्ञात भय से नेहरू चौक से लेकर कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन के समापन के बाद भी मुस्तैदी से डंटे रहे।