केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद तोखन साहू पहली बार बिलासपुर दौरे पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं को जैसे ही ये खबर मिली की उनके सांसद बिलासपुर आने वाले हैं उनका उत्साह दोगुना बढ़ गया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अपने नेता का स्वागत करने के लिए पहुंच गए. केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद तोखन साहू का ये पहला बिलासपुर दौरा था।
read more : KANKER NEWS: सड़क हादसे में भालू की गई जान, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत
जारी कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का आज कांकेर दौरे पर रहेंगे। शाम 4 बजे कांकेर के कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचेंगे. यहां आयोजित किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 17वीं किश्त राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रथम नगर आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी भव्य स्वागत की तैयारी की है।
तोखन साहू ने दी थी देवेंद्र यादव को पटखनी
लोकसभा चुनाव में तोखना साहू ने देवेंद्र यादव को 1लाख 64 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी. तोखन साहू के बारे में कहा जाता है कि सियासत में काफी लंबे वक्त से जुड़े हैं लेकिन आज भी वो खुद को जमीनी कार्यकर्ता मानते हैं. बीते दिनों जब तोखन साहू संसदीय दल की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए तब संसद भवन की सीढ़ियों पर माथा टेकते उनकी तस्वीर सामने आई थी.