शेयर मार्केट में लंबे वीकैंड के बाद आज अप ओपनिंगं हुई, जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने 105 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई और वह 23570 के लेवल पर ओपन हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 243 अंक बढ़कर 77235 के लेवल पर खुला
निफ्टी ने मंगलवार को इतिहास में पहली बार 23500 का जादुई लेवल पार किया. एनालिस्ट अनुमान लगा रहे हैं कि जुन एक्सपायरी सीरीज़ में निफ्टी 24000 का लेवल देख सकता है. निफ्टी ने आज 23570 का नया ऑल टाइम हाई लगाया, जबकि सेंसेक्स ने 77327 का नया ऑल टाइम हाई लगाया.
एक्सिस बैंक, विप्रो के शेयर सबसे अधिक बढ़कर ओपन
कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज और एक्सिस बैंक, विप्रो के शेयर सबसे अधिक बढ़कर ओपन हुए. ऑइल मार्केटिंग कंपनी बीपीसीएल और ओएनजीसी के शेयर प्राइस एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर खुले.एनर्जी, आईटी और एफएमसीजी, इंफ्रा सेक्टर में बाइंग देखी जा रही है, जबकि ऑटो सेक्टर में अपेक्षाकृत कम खरीदारी का माहौल है. हालांकि ऑटो सेक्टर से हीरो मोटो कॉर्प में तेज़ी है. बैंकिंग सेक्टर में कमज़ोरी देखी जा रही है.
कब आएगा देश का आम बजट?
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है और मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गए हैं. इस बार भी वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को मिली है. हालांकि, Modi 3.0 का पहला पूर्ण बजट इस बार 1 जुलाई को पेश होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है, बल्कि मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो ये July 2024 के मध्य में संसद के पटल पर रखा जा सकता ।