T20 World Cup 2024 VIDEO : वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच सेंट लूसिया में टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 18 जून को खेला गया। इस मैच में निकोलस पूरन ने 6 छक्के तो नहीं लगाए, लेकिन गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई के खिलाफ एक ओवर में 36 रन ठोक दिए।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs USA T20 World Cup 2024 Live : अर्शदीप सिंह ने USA के बल्लेबाजों को किया ढेर, भारत को 111 रनों का लक्ष्य
एक ओवर ठोक दिए 36 रन
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चौथे ही ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई ने एक ओवर में 36 रन लुटा दिए।
इस ओवर की बात करें तो अजमतुल्लाह ओमरजई की पहली गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्का जड़ा। दूसरी गेंद नो बॉल रही, जिस पर पूरन ने चौका जड़ा। अगली गेंद वाइड रही, जिस पर बाई के रूप में चौका चला गया। इस तरह अभी एक गेंद हुई थी और रन 16 बन चुके थे। ओवर की दूसरी गेंद पर ओमरजई ने निकोलस पूरन को बोल्ड कर दिया, लेकिन ये फ्री हिट थी तो वे बच गए। तीसरी गेंद पर लेग बाई का चौका गया। चौथी गेंद पर पूरन ने चौका जड़ा। अगली दो गेंदों पर निकोलस पूरन ने दो छक्के लगाए। इस तरह ओमरजई के ओवर में कुल 36 रन बने।
View this post on Instagram