BIG NEWS : आबकारी नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है, कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है.
इन्हें भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Surrender: सीएम केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में किया सरेंडर, कहा- मैं दोबारा जेल जा रहा हूं, इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई है
इसके साथ ही आबकारी नीति मामले में आरोपी विनोद चौहान की हिरासत में भी बढ़ा दी गई है. बता दें दोनों को आज बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था.
वही इस मामले में ED के वकील ने कोर्ट में कहा कि विनोद चौहान को बीआरएस नेता के कविता के पीए के जरिए 25 करोड़ रुपये मिले थे. उसे गोवा चुनाव के लिए अभिषेक बोइनपल्ली के जरिए पैसा मिला था. उन्होंने साथ ही कहा कि इस महीने के अंत में विनोद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी. उसको मई में गिरफ्तार किया गया था.