Chhindwara News : छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल एक बार फिर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में हैं। बुधवार को जिला अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर अचानक लिफ्ट रुक गई। तकनीकि खराबी के चलते बंद लिफ्ट में फंसे लोग लगभग आधा घंटे तक परेशान होतेे रहे।
बताया जा रहा है कि जैसे ही लिफ्ट बंद हुई इसमें लगभग 10 से 12 मरीज फस गए। जिसमे 4 गर्भवती महिलाएं भी शामिल थीं। दो दिनों पहले ही छिंदवाड़ा सासंद विवेक बंटी साहू द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण कर लिफ्ट में लिफ्टमैन को भी मौजूद रहने की बात कही गई थी लेकिन अस्पताल प्रबंधन किसी की सुनता ही कहाँ है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को दिन में मरीज के परिजन व अन्य मरीज लिफ्ट से अपने वार्ड में जा रहे थे। लिफ्टमेन न होने की वजह से लिफ्ट में आधा घंटे तक लोग फंसे रहे। इस दौरान लिफ्ट के अंदर नवजात शिशु, चार गर्भवती महिलाएं, किचन कर्मचारी सहित अन्य पुरुष फंसे रहे।
आधा घँटे तक फंसे रहने के बाद जैसे वह लिफ्ट से बहार निकले सभी ने चैन की सांस ली। जिला अस्पताल द्वारा समय पर लिफ्ट का मेंटेनेंस न करवाने की वजह से यह हालात बने रहते हैं। फिलहाल आज सुबह से लिफ्ट बंद होने की वजह से गम्भीर मरीज भी अब सीढ़ियों का सहारा ले रहे हैं।