इंदौर। Indore News : इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट सहित देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने से संबंधित धमकी मिली थी, जब इंदौर एयरपोर्ट को मेल के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ने से संबंधित एक मेल के माध्यम से धमकी मिली है, वहीं जैसे ही एयरपोर्ट प्रबंधन को यहां मेल प्राप्त हुआ तो पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वही एरोड्रम पुलिस ने इस पूरे मामले में ईमेल भेजने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार करने की बात पुलिस के द्वारा कही गई है।
वही डीसीपी विनोद मीना के मुताबिक पूरे ही मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन ने पूरे मामले की जानकारी दी तो प्रारंभिक तौर पर मेल से मिली धमकी के बाद पुलिस ने धारा 507 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि इस तरह का मेल देश के अन्य 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ने से संबंधित मेल भी अलग अलग शहरों में मोजूद एयरपोर्ट प्रबंधक को भी मिला है।