अब सुपर-8 चरण शुरू हो रहा है। इस चरण का पहला मैच साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच बुधवार को खेला जाएगा। अमेरिका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है और अपने पहले प्रयास में इस टीम ने काफी प्रभावित किया है।
अमेरिका वो टीम है जिसने लीग चरण में पाकिस्तान को मात दे तहलका मचा दिया था। ये इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। भारत के खिलाफ भी इस टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया था। लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी।
कैसी होगी पिच?
ये मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच तेज गेंदबाजों की मदद ज्यादा करती है। जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा। इस पिच पर पेस भी अच्छा मिलता है। ऐसे में साउथ अफ्रीका पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि उसके पास किगसो रबाडा, मार्को यानसेन, एनरिक नॉर्खिया जैसे तूफानी तेज गेंदबाज हैं।
कैसा रहेगा मौसम
दोनों में से कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि बारिश, खराब मौसम माहौल बिगड़ दे। जहां तक बारिश की बात है तो मैच वाले दिन 20 परसेंट बारिश की संभावना है। बारिश मैच में खलला डाल सकती है। तापमान 30 डिग्री के आस-पास रहेगा। बारिश की संभावना कम है लेकिन बीच-बीच में ये परेशानी बन सकती है जिससे ओवरों की संख्या घट सकती है।
टीमें :
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करैम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जे, ¨क्वटन डिकाक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोत्र्जे, कैगिसो रबादा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।
अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोंस, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत ¨सह, जेसी ¨सह, मि¨लद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रावलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर।