आज भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचा है. सेंसेक्स 242.08 अंक (0.31%) की तेजी के साथ 77,543.22 के लेवल पर खुला. जबकि निफ्टी 71.95 अंक (0.31%) की बढ़त के साथ 23,629.85 पर खुला.
read more: Share Market Open: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड तेजी के साथ ऑल टाइम हाई पर
बीएसई सेंसेक्स 280 अंक की बढ़त के साथ 77,581 के लेवल पर जा पहुंचा, जो कि इसका नया ऑल टाइम हाई लेवल है. वहीं, निफ्टी ने भी 73 अंक की बढ़त के साथ 23,630 का ऑल टाइम हाई बनाया.हालांकि, शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया है. सेंसेक्स 9:33 बजे 147.78 अंक (0.19%) की तेजी के साथ 77,448.92 पर और निफ्टी 14.10 अंक (0.060%) की बढ़त के साथ 23,572.00 पर कारोबार कर रहा है.बीते दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने 77,366 और 23,579 का ऑल-टाइम हाई बनाया था. सेंसेक्स 308 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 77,301 और निफ्टी 92 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 23,557 अंक पर बंद हुआ था.
एक्मे फिनट्रेड के IPO में निवेश का मौका
शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आज, यानी 19 जून को, दो IPO ओपन हो गए हैं। ये IPO DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड और एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड के हैं। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 19 जून से 21 जून तक बोली लगा सकेंगे