बिलासपुर। Chhattisgarh Crime : सीपत थाना क्षेत्र में अवैध जमीन के नाम से 2 सगे भाइयों के बीच विवाद चल रहा था, यहीं विवाद इतना बढ़ गया की आगे चलकर हत्या का रूप ले लिया. जमीन विवाद में बड़े भाई और उसके बेटे ने मिलकर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई हैं।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR BIG BREAKING : लोक आयोग दफ्तर में आग लगने की घटना के बाद कवर करने गए पत्रकारों से बदसलूकी, कर्मचारियों ने धक्का देकर दी गंदी गंदी गालियां, मारपीट पर उतरे, देखें VIDEO
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम राख निवासी नवल किशोर और उसके छोटे भाई मनोहर अंगारे के बीच पिछले कुछ महीनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें आए दिन दोनों के बीच में आपसी विवाद होता रहता था। दोनों भाइयो के बीच गुरुवार को विवाद हुआ जो मारपीट मे तब्दील हो गया और जिसके बाद बड़े भाई नवल किशोर और उसके बेटे रामेश्वर द्वारा मृतक मनोहर अंगारे पर धारदार रापा व टांगिया से हमला कर दिया गया। इस धारदार हथियार से हमलें के बाद मनोहर अंगारे की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा सीपत पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आरोपी नवल किशोर एवं रामेश्वर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया हैं, जहां आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं।