हफीज़ खान,राजनांदगांव। Chhattisgarh News : जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध रेत के भंडारण को दो चुनिंदा व्यक्ति को देने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर एसडीएम और अन्य दो लोगों पर रेत चोरी का आरोप लगाया गया है। वहीं मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh News : पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र को आया धमकी भरा कॉल….जालसाजों ने बेटे की गिरफ्तारी के बदले मांगे पैसे
करोड़ों रूपये की शासकीय जब्त रेती के चोरी का आरोप
बता दें कि राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम मुड़पार में डंप की गई अवैध रेत को एसडीएम द्वारा एक आदेश निकाल कर चुनिंदा व्यक्तियों को देने का मामला सामने आया है, जिस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एसडीएम उमेश पटेल , प्रतीक अग्रवाल और लेखराम साहू के विरूद्व करोड़ों रूपये की शासकीय जब्त रेती के चोरी का आरोप लगाया है।
कांग्रेसियों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश पटेल द्वारा बीते 1 जून को ग्राम मुड़पार में डम्प लगभग 800 हाईवा रेत की जप्ती बनाई गई थी और उक्त जब्त रेती को एसडीएम ने नियम विरूद्ध तरीके से राजनांदगांव निवासी प्रतिक अग्रवाल और बेलगांव निवासी लेखराम साहू को मुड़पार से हटाने के लिए कहा गया था।
एसडीएम द्वारा इन दोनों लोगों को रेती परिवहन के लिए कि आधार पर तय किया गया। ग्राम मुड़पार की सैकड़ो ट्रीप रेत को वहां से हटाकर कहां रखा गया। उक्त जब्त रेत को खनिज विभाग को एसडीएम ने क्यों नहीं सौंपा इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की गई है।
डोंगरगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय राज सिंह ने कहा कि इस मामले में हमने डोंगरगढ़ थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की उपस्थिति में रेत का परिवहन किया गया है। इस मामले में जो दोषी है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
अवैध तरीके से गांव में किए गए रेत भंडारण को खनिज विभाग को न सौंपकर निजी व्यक्तियों को देने के इस मामले को लेकर राजनांदगांव कलेक्टर ने कहा कि डोंगरगढ़ में अवैध रेत भंडारण के मामले में एसडीएम द्वारा 113 के तहत किसी को रेती देने का आदेश किए जाने की शिकायत आई है, जिसके लिए जांच समिति का गठन किया है। जांच के बाद ही रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम और अन्य दो लोगों पर रेत चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेस कमेटी के लोगों ने एसडीएम की मिली भगत से प्रतिक अग्रवाल एवं लेखराम साहू के द्वारा जब्त रेती को बेचे जाने का आरोप लगाया है। वहीं सैकड़ो ट्रीप रेत को एसडीएम के संरक्षण में बेचने को लेकर जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। जब्त रेत को नियमानुसार खनिज विभाग के सुपूर्दनामें में देकर रेत की नीलामी की जानी चाहिए थी और नीलामी से प्राप्त राशि शासकीय मद में डाली जानी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिससे शासन को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।