बिलासपुर। Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के हाई कोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को जालसाजो ने व्हाट्सप कॉल के जरिये धमकी देने का मामला सामने आया है. पूरा मामला चकरभाटा क्षेत्र का है.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन एवं पुलिस की पैनी नजर, अब तक प्रेषित किए 55 प्रकरण, 3 व्यक्तियों पर अपराध दर्ज
दरअसल, पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा द्वारा चकर भाटा पुलिस को इस मामले जानकारी दी गई कि, वे 11 जून को बिलासपुर हाईकोर्ट के अपने कार्यालय मे बैठे थे उसी समय उनको एक अनजान नंबर से व्हाट्सप के जरिये कॉल आता है जिसमें जालसाजों द्वारा पूर्व महाधिवक्ता के बेटे को किसी मामले मे गिरफ्तार करने की बात कही जाती है, साथ ही साथ उन्हें रूपये लेकर थाने आने की बात भी बोली जाती है.
पूर्व महाधिवक्ता ने चकर भाटा पुलिस को यह भी बताया की कोई आपराधिक गिरोह है जो मेरे और मेरे परिवार पर नजर रख रहा है और इन जालसाजों ने महाधिवक्ता के परिवार वालो और उनके बेटे के बारे मे व्हाट्सप कॉल के जरिये कई तरह की जानकारी भी दी. जिसके बाद चकर भाटा पुलिस द्वारा व्हाट्सप पर आये नंबर को चिन्हाकित कर आरोपियों की पतासाजी मे जुट गई है.