रायपुर। Chhattisgarh News : धान का बढ़ा मूल्य नहीं देने पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया (Former minister Shiv Dahria) का बयान सामने आया है उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार का ही कहना की किसानों को बढ़ा मूल्य नहीं देंगे, यह छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ धोखा, इनको 3100 रुपए की घोषणा ही नहीं करना था, बीजेपी अपने वादे से मुकर गई है, किसानों के लिए षड्यंत्र कर रही, हम इसे लेकर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेंगे।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG BREAKING : बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कैबिनेट की बैठक में सीएम विष्णुदेव साय को सौंपा त्यागपत्र
हार की समीक्षा को लेकर कांग्रेस की गठित समिति को लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने प्रक्रिया दी कहा कि, निश्चित ही जहां हार होती है वहां समीक्षा गठन समिति का किया जाता है, समीक्षा होगी तो किन कारणों से हार हुई है इस पर चर्चा होगी, फिर आगे की रणनीति बनेगी, जल्द ही वीरप्पा मोइली जी आएंगे।
बीजेपी में गुटबाजी देखने को मिल रहा है: डहरिया
बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) की इस्तीफे को लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि, बृजमोहन जी काफी दुखी है , वे इस्तीफा नहीं देना चाहते थे उन्हें जबरदस्ती इस्तीफा दिलवाया गया है, बृजमोहन जी को राजनीति का काफी अनुभव है, बीजेपी में गुटबाजी देखने को मिल रहा है, मंत्री मंडल में 2,3 मंत्रियों को हटाने की भी बात चल रही है, बीजेपी की हालत खटारी गाड़ी की तरह हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मंत्रिमंडल एक खटारा बस है, जैसे तैसे घसीट घसीट कर चल रही है, एक भी मंत्री काम का नहीं है।
अब तक शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई
शिक्षा विभाग की स्थिति को लेकर शिव कुमार डहरिया ने कहा कि 26 जून से शाला प्रवेश प्रारंभ समारोह होने वाला है, लेकिन अब तक शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है, यह छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ी दुखद घटना है जो छात्रों के शिक्षा पर प्रभाव डालेगी।