आज गुरुवार (20 जून) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है और बाजार की आज सपाट शुरुआत हुई है. घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की सपाट शुरुआत हुई है.
सेंसेक्स लगभग 80 अंक ऊपर चढ़कर 77,400 के ऊपर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ 23,500 के ऊपर खुला. बैंक निफ्टी में 300 अंकों की तेजी दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 51,600 के ऊपर खुला. बैंकिंग शेयरों में तेजी दर्ज हुई. Kotak Bank निफ्टी पर टॉप गेनर रहा। बाजार खुलने के बाद पहले घंटे में ही गिरावट दर्ज होने लगी है. सेंसेक्स इंट्राडे हाई से 300 अंकों से ज्यादा गिर चुका है. निफ्टी भी करीब 90 अंक गिरा है। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की सपाट शुरुआत हुई है. सेंसेक्स लगभग 80 अंक ऊपर चढ़कर 77,400 के ऊपर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ 23,500 के ऊपर खुला. बैंक निफ्टी में 300 अंकों की तेजी दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 51,600 के ऊपर खुला.
ग्लोबल बाजार अपडेट
- ग्लोबल बाज़ारों से स्थिर संकेत
- कल शाम अमेरिकी बाज़ारों में छुट्टी रही
- चीन में लोन प्राइम रेट पर फैसले का इंतज़ार
- यूरोप में मिला जुला कारोबार
- UK में मई CPI अनुमान मुताबिक 2% पर
- आज बैंक ऑफ़ इंग्लैंड की पालिसी
- दरें 5.25% पर शतिर रहने का अनुमान
- ज्यादातर जानकार अगस्त की पालिसी में रेट कट का अनुमान लगा रहे हैं
कमोडिटी बाजार अपडेट
- डॉलर इंडेक्स में नरमी कायम, 105 के नीचे
- बुलियन में कमजोर कारोबार
- ब्रेंट क्रूड $85 के पार सुस्त
- अमेरिका में कल छुट्टी से कमजोर ट्रेडिंग वॉल्यूम
- UBS को तेल की कीमतें $80-90 के नीचे रहने के आसार
- कॉपर में लगातार दूसरे दिन बढ़त, 1800 डॉलर के पास