यूजीसी नेट परीक्षा के बाद अब एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है. इसके पीछे संसाधनों की कमी को वजह बताया है. ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होनी थी. एनटीए परीक्षा की नई तारीख का जल्द ही ऐलान करेगा
read more : NEET Paper Leak Scam 2024 Case Updates: सुप्रीम कोर्ट का NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार, SFI की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई जारी
आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 मई थी. इसके बाद सीबीटी मोड में 25, 26 और 27 जून को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में परीक्षा होनी थी. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश पात्रता के लिए होती है.CSIR-UGCNET की ऑफिशियल वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई है कि अपरिहार्य परिस्थितियों और संसाधनों के कारण स्थगित की जा रही है. इस परीक्षा के आयोजन का संशोधित कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया जाएगा।
अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर करें विजिट
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in पर विजिट करते रहें. किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं.