अयोध्या। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट पर बीजेपी को मिली हार पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व कभी हारता नहीं है। हिंदुत्व सीखता है। साथ ही कहा कि राम मंदिर की तरह काशी और मथुरा में भी मंदिर बनेगा।आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री इससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या पहुंचे थे। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण ने इसपर अपनी खुशी जाहिर की थी। उन्होंने राम मंदिर निर्माण का श्रेय साधु-संतों और तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य जी को दिया था, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में खड़े होकर राम मंदिर के पक्ष में साक्ष्य प्रस्तुत किए थे।