शुक्रवार को सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला जबकि निफ्टी 23600 का स्तर पार कर गया। हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में बिकवाली हावी होती दिखी। सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर सेंसेक्स 2.25 (0.00%) अंकों की गिरावट के साथ 77,476.68 पर कारोबार करता दिखा।
दूसरी ओर, निफ्टी भी बढ़त गंवाकर महज 31.16 (0.13%) अंकों की तेजी के साथ 23,598.15 पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 1 पैसे की बढ़त के साथ 83.60 पर पहुंच गया।ओला इलेक्ट्रिक के प्रस्तावित आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने के अलावा प्रवर्तकों एवं निवेशकों के पास मौजूद 9.52 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी. बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त, 2021 में अपना पहला ईवी दोपहिया मॉडल पेश किया था. यह इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने के अलावा इनके लिए बैटरी पैक एवं मोटर भी बनाती है. दवा सेक्टर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने के साथ प्रवर्तकों के पास मौजूद 1.36 करोड़ इक्विटी शेयर की भी बिक्री पेशकश की जाएगी. आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल लोन के भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.