TRENDING IN X: ध्रुव राठी और गौरव तनेजा के बीच शुरू हुआ वाकयुद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा. दोनों यूट्यूबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगातार एक दूसरे को निशाने पर ले रहे है.
बता दे ये बहसबाजी आखिर शुरू कहा से हुई दरअसल, ये विवाद शुरू हुआ था सद्गुरु जग्गी वासुदेव की एक पोस्ट के बाद. जग्गी वासुदेव ने भारत बनाम इंडिया की बहस को एक बार फिर हवा दी. उन्होंने लिखा,
हमें अंग्रेजों के देश छोड़कर जाने के बाद ही अपना नाम ‘भारत’ वापस ले लेना चाहिए था. नाम ही सब कुछ नहीं होता लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि देश का नाम इस तरह रखा जाए कि वह सभी के दिलों में गूंजे. भले ही राष्ट्र हमारे लिए सब कुछ है, लेकिन ‘इंडिया’ शब्द का कोई मतलब नहीं है. अगर हम आधिकारिक तौर पर राष्ट्र का नाम नहीं बदल रहे, तो अब समय आ गया है कि हम कम से कम ‘भारत’ को अपनी दैनिक बोलचाल में शामिल करें. युवा पीढ़ी को यह जानना चाहिए कि भारत का अस्तित्व इंडिया के जन्म के बहुत पहले से है.
जग्गी वासुदेव की इस पोस्ट पर यूट्यूबर ध्रुव राठी कूद पड़े. राठी(rathi ) ने रिप्लाई किया और भिड़ गए. उन्होंने इसे जग्गी वासुदेव का ‘देश-विरोधी’ एजेंडा करार दिया. राठी ने लिखा,
क्या आप अपने भारत विरोधी एजेंडे पर लगाम लगा सकते हैं जगदीश वासुदेव? सब जानते हैं कि हमारे संविधान में इंडिया और भारत दोनों लिखा है लेकिन सिर्फ राजनीति के लिए आप फूट डालो और राज करो का गंदा खेल खेल रहे हैं.
https://x.com/flyingbeast320/status/1803456397386063940
ध्रुव राठी के बाद इस विवाद में एंट्री होती है गौरव तनेजा की. उन्होंने ध्रुव राठी पर विदेशी होने का तंज कसते हुए निशाना साधा. गौरव ने लिखा,
लोग इंटरनेट पर अलग-अलग मत क्यों नहीं रख सकते? कुछ विदेशी लोग इंटरनेट पर सारा नियंत्रण क्यों करना चाहते हैं?
गौरव ने राठी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. तो ध्रुव राठी ने जवाब दिया, वो भी गौरव का नाम लेते हुए. किसने क्या कहा पहले ये देख लेते हैं, फिर विवाद कहां से शुरू हुआ उस पर बात करेंगे.गौरव तनेजा ने कल, 20 जून की शाम X पर एक पोस्ट लिखा. ये पोस्ट ध्रुव राठी पर ही था. हालांकि, उन्होंने राठी का नाम नहीं लिखा, ना ही उन्हें टैग किया. उन्होंने लिखा-
सवाल- इंटरनेट पर लोग अपने अलग-अलग मत नहीं रख सकते क्या?
जवाब- इंस्टाग्राम पर मेरे फॉलोवर्स का स्क्रीनशॉट.
करीब दो घंटे बीते थे और गौरव के इस पोस्ट पर ध्रुव का रिप्लाई आ गया. ध्रुव ने क्या कहा वो भी देख लेते हैं.
https://x.com/flyingbeast320/status/1803744708117901664
उन्होंने लिखा-
मैं- अपना देश विरोधी एजेंडा बंद करिए.
गौरव- इंटरनेट पर लोग अपने अलग-अलग मत नहीं रख सकते क्या?
मैं- ठीक है. मैं आप पर अपनी राय बताता हूं.
गौरव- हाय मेरी रोटी, मेरा स्क्रीनशॉट.
राठी के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ईमानदारी से कमाई रोटी का सुख तुम क्या जानो भाई.’
नोट – X से ली गई जानकारी पर आधारित